• Home
  • National
  • मारुति सुजुकी ने पेश की नई एसयूवी ‘विक्टोरिस’, ब्रांड की पहली ADAS युक्त कार

मारुति सुजुकी ने पेश की नई एसयूवी ‘विक्टोरिस’, ब्रांड की पहली ADAS युक्त कार

Pic & Story by Kamal Nain Narang

नई दिल्ली। बुधवार को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी बिल्कुल नई एसयूवी ‘विक्टोरिस’ का अनावरण किया। इस कार्यक्रम में कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउची के साथ विपणन और बिक्री के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पार्थो बनर्जी भी उपस्थित थे। विक्टोरिस को एक भविष्य की तकनीक से लैस एसयूवी बताया गया है, जो मारुति ब्रेजा से बड़ी है और इसे एरिना डीलरशिप्स के जरिए बेचा जाएगा। विक्टोरिस मारुति सुजुकी की पहली कार है जो एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लेवल 2 तकनीक के साथ आती है। इसमें एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, छह एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसी अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं। भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) के तहत इस वाहन को पांच सितारा सुरक्षा रेटिंग दी गई है। कंपनी के अनुसार, वयस्क और बाल सुरक्षा दोनों में विक्टोरिस ने समान रूप से शानदार प्रदर्शन किया है। नई विक्टोरिस मारुति सुजुकी के लिए कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक बड़ा कदम है। यह ग्रैंड विटारा के बाद कंपनी की दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टोर, स्कोडा कुशाक और वीडब्ल्यू ताइगुन जैसे दिग्गज मॉडलों से होगा। विक्टोरिस को दस रंग विकल्पों में पेश किया गया है। कंपनी ने इसके साथ अंडर-बॉडी सीएनजी टैंक की व्यवस्था की है, जिससे बूट स्पेस में ज्यादा जगह मिलती है। इसका एस-सीएनजी वेरिएंट 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो बेहतरीन ईंधन दक्षता प्रदान करता है। इसके अलावा, लगभग 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाले 1.5 लीटर 3-सिलेंडर इंजन पर आधारित एक स्मार्ट हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प भी उपलब्ध है। मारुति सुजुकी विक्टोरिस के साथ न केवल तकनीकी प्रगति और सुरक्षा में एक नया मानदंड स्थापित कर रही है, बल्कि भारतीय ग्राहकों को एक आधुनिक, सुरक्षित और स्टाइलिश विकल्प भी प्रदान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top