राजीव रंजन नाग : नई दिल्ली। कर्नाटक के महादेवपुरा में वोट चोरी के खुलासे के बाद फजीहत का सामना कर रही मोदी सरकार और चुनाव आयोग, राहुल गांधी द्वारा ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़े जाने की घोषणा से खासा डरे हुए हैं। सरकारी एजेंसियों को यह पता लगाने के काम में झोंक दिया गया है कि राहुल गांधी की टीम किन क्षेत्रों में ‘बम फोड़ने’ का सामान एकत्र कर रही है। राहुल गांधी का अगला निशाना बनारस लोकसभा सीट है, जहां वह मुश्किल से, महज 1.52 लाख वोटों के अंतर से विजयी घोषित किए गए थे। हरियाणा और महाराष्ट्र में भी वोट चोरी के आरोप लगे हैं। माना जा रहा है कि खुलासे की दूसरी पारी में राहुल गांधी बनारस में वोट चोरी का पर्दाफाश कर सकते हैं। उनकी टीम हरियाणा और महाराष्ट्र में भी वोट चोरी के सबूत एकत्र कर रही है। राहुल गांधी पहले ही बता चुके हैं कि अगला खुलासा ऐसा होगा, जिसके बाद प्रधानमंत्री के लिए अपना चेहरा छुपाना मुश्किल हो जाएगा। जाहिर है कि उनके एजेंडे में वह बनारस है, जहां प्रधानमंत्री का चुनावी ग्राफ लगातार नीचे गिरता दिख रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा, “मैं आपको गारंटी देता हूं कि एक बार हाइड्रोजन बम फट गया, तो नरेंद्र मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।” उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अजय राय ने संकेत दिया है कि राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फट सकता है। राहुल गांधी उस बनारस चुनाव क्षेत्र पर हाथ डालने जा रहे हैं, जहां की गंगा ने 2014 में नरेंद्र मोदी को बुलाया था। 2024 में उसी गंगा ने प्रधानमंत्री को गोद ले लिया। गंगा ने मोदी को 10 साल तक परखा, फिर गोद ले लिया। लेकिन बीते एक दशक का चुनावी ग्राफ देखें तो गंगा मइया मोदी से खुश नहीं हैं। राहुल गांधी के अनुसार, गत लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कम से कम 25 सीटों पर हेरफेर किया है, जिसे वह ‘वोट चोरी’ कहते हैं। वहीं राजनीतिक अर्थशास्त्री परकला प्रभाकर का आकलन है कि बीजेपी ने 79 लोकसभा सीटों के नतीजों में हेरफेर कर तीसरी बार सत्ता में वापसी की है। प्रभाकर के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में बनाए रखने के लिए भाजपा ने चुनावी जनादेश की चोरी की थी। परकला प्रभाकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति हैं। राहुल गांधी लगातार “वोट चोरी” के अपने आरोपों को दोहरा रहे हैं। उनका कहना है कि जल्द ही ‘हाइड्रोजन बम’ फटने वाला है। कर्नाटक की महादेवपुरा सीट पर वोट चोरी का पर्दाफाश करने के लिए उन्होंने ‘परमाणु बम’ फोड़ा था… और अब बनारस (वाराणसी) में ‘हाइड्रोजन बम’ फटेगा। ‘वोट अधिकार यात्रा’ के अंतिम दिन पटना में राहुल गांधी ने कहा था कि ‘एटम बम’ के खुलासे के बाद, उनका अगला हमला ‘हाइड्रोजन बम’ जैसा होगा।
“वोट चोरी” के खुलासे का अगला ठिकाना बनारस
Releated Posts
