• Home
  • हाथरस
  • दाऊजी महाराज मेले में विशाल व्यापारी सम्मेलन का आयोजन

दाऊजी महाराज मेले में विशाल व्यापारी सम्मेलन का आयोजन

हाथरस। ब्रज के प्रसिद्ध श्री दाऊजी महाराज मेले के मुख्य पंडाल में हाथरस उद्योग व्यापार विकास मंच द्वारा व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया गया। अध्यक्षता रमन मूर्ति शर्मा सर्राफ ने की। मुख्य अतिथियों में विधायक अंजुला माहौर, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोवती, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी शामिल रहे।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुई। जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों को पटका, प्रतीक चिन्ह और ठाकुर जी की छवि भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में व्यापारियों के हित में सरकार की नीतियों की सराहना की गई और व्यापारिक विकास पर चर्चा हुई। आयोजन में संयोजक सुरेश अग्रवाल और सहसंयोजक लोकेश अग्रवाल की अहम भूमिका रही। मंच पर संजीव आंधीवाल, विनोद अग्रवाल एडवोकेट, शरद अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, दीपक बूटिया, राहुल गुप्ता, तरुण पंकज, राम अग्रवाल, आकाश वर्मा, हरीश सैंगर, नरेंद्र बंसल समेत सैकड़ों व्यापारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top