महराजगंज, रायबरेली। थाना क्षेत्र महराजगंज के गोलहा मजरे जिहवा गांव में घूर में मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। यह घटना 8 सितंबर की सुबह करीब 6 बजे की है। पीड़ित रामकुमार ने महराजगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कमलेश (लल्ला का पुत्र), रामफेर (भगौती प्रसाद का पुत्र), बन्ने उर्फ रामबरन (रामफेर का पुत्र) और सनेही (भगौती प्रसाद का पुत्र) ने उनके साथ मारपीट की, आरोपी भी उसी गांव के रहने वाले हैं। रामकुमार के मुताबिक, आरोपियों ने उनके भाई और पिता के साथ भी मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उन्हें पुलिस के पास न जाने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
घूर में मिट्टी डालने को लेकर मारपीट, पीड़ित ने की पुलिस से शिकायत
