सलोन, रायबरेली। मानवता के उपकारक हजरत मोहम्मद (सल्लo) के जीवन और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से सीरत परिचय अभियान की शुरुआत 5 सितंबर से सलोन में की गई। यह अभियान 14 सितंबर 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम का आयोजन जमाअते इस्लामी हिंद उत्तर प्रदेश पूर्व शाखा इकाई सलोन के तत्वावधान में इस्माइल लान में हुआ। अभियान की अध्यक्षता डॉक्टर मलिक मोहम्मद फैसल अमीर हल्का ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मौलाना मोहम्मद रफीक द्वारा क़ुरान पाक की तिलावत और अनुवाद से हुआ। इसके पश्चात डॉ. फखरे आलम और मौलाना तनवीर अहमद नदवी ने पैगंबर हजरत मोहम्मद (सल्लo) के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। “मानवता के उपकारक अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद (सल्लo)” विषय पर शिक्षक गौरव शर्मा, श्रवण कुमार यादव, एडवोकेट आर.एन. वर्मा, इसरार हैदर रानू (पूर्व सभासद), मोहम्मद इरफान सिद्दीकी, अर्जुन पासी, तनवीर अहमद, असद सलोनी, हाफिज मआज़, मौलाना मोहम्मद उमैर नदवी सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद (सल्लo) का जीवन संपूर्ण मानवता के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत है। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. मलिक मोहम्मद फैसल ने कहा कि क़ुरान समस्त मानव जाति के लिए मार्गदर्शन और चेतावनी है। इसमें सामाजिक जीवन के कर्तव्यों और अधिकारों का स्पष्ट विवरण मौजूद है। उन्होंने कहा कि पैगंबर (सल्लo) ने भेदभाव और अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर समानता, सद्भाव और नैतिकता की स्थापना की। उन्होंने औरतों को अधिकार दिलाए और समाज को नई दिशा दी। डॉ. फैसल ने कहा, “तुममें सबसे बेहतरीन वे हैं, जिनके अखलाक और नैतिक चरित्र सबसे अच्छे हों।” पैगंबर ने मानवाधिकारों को अत्यंत महत्व दिया और अपनी सुन्नत को जीवन में उतारने की वसीयत की। कार्यक्रम के अंत में अमीर मुकामी डॉ. एजाज उमर अंसारी ने सभी आगंतुकों और वक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने किया। मोहम्मद इरफान सिद्दीकी द्वारा सभी आगंतुकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोहम्मद तय्यब खान, अब्दुल्लाह उमर, हसन अकबर, मोहम्मद काशिफ, अहमद जिया, मौलाना मोहम्मद अहमद नदवी, मोहम्मद शरीफ गड्डी, फिरोज इदरीसी, लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, महमूद अहमद, मोहम्मद आज़म, सुहैल अहमद सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
मानवता के उपकारक हजरत मोहम्मद (सल्लo) सीरत परिचय अभियान की शुरुआत
