पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। मंगलवार की शाम एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर से हरी झंडी मिलते ही परियोजना की बंद इकाइयों से बिजली उत्पादन दोबारा शुरू कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर भारत में बिजली की मांग में गिरावट के कारण पहले इन इकाइयों को अस्थायी रूप से बंद किया गया था। जैसे ही ग्रिड से उत्पादन शुरू करने का निर्देश मिला, दोनों बंद इकाइयों को फिर से चालू कर दिया गया और मांग के अनुसार बिजली उत्पादन प्रारंभ कर दिया गया।
एनटीपीसी ऊंचाहार की सभी इकाइयां पूरी क्षमता से उत्पादन करने में सक्षम हैं, परंतु बिजली उत्पादन का निर्धारण मांग, आपूर्ति और ग्रिड के निर्देशों के अनुसार किया जाता है।
ऊंचाहार परियोजना में कुल छह विद्युत उत्पादन इकाइयां हैं, जिनमें से पांच इकाइयों की उत्पादन क्षमता 210-210 मेगावाट और छठी इकाई की क्षमता 500 मेगावाट है। इस प्रकार परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है।
एनटीपीसी ऊंचाहार से उत्पादित बिजली उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों को ग्रिड के माध्यम से आपूर्ति की जाती है।
एनटीपीसी ऊंचाहार की बंद इकाइयों से बिजली उत्पादन पुनः शुरू
