• Home
  • हाथरस
  • सेवा पखवाड़ा अभियान की जिला कार्यशाला आयोजित

सेवा पखवाड़ा अभियान की जिला कार्यशाला आयोजित

हाथरस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने के उद्देश्य से भाजपा जिला कार्यालय, गौशाला रोड, हाथरस पर जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री भाजपा एवं जिला प्रभारी डी.पी. भारती उपस्थित रहे। कार्यशाला की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के छवि चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से की गई। जिला प्रभारी डी.पी. भारती ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में रक्तदान शिविर (न्यूनतम 75 यूनिट रक्तदान), स्वच्छता अभियान, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, नमो मैराथन दौड़, दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर संगोष्ठी आदि शामिल हैं। सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। वहीं सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को रेखांकित किया। जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सेवा पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया।
कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, रामवीर परमार, महेंद्र सिंह आचार्य, प्रीति चौधरी, अभियान संयोजक हरीश सेंगर, सहसंयोजक मुकेश चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top