• Home
  • रायबरेली
  • कांग्रेस के योद्धाओं को नई ऊर्जा देंगे राहुल गांधी : अतुल सिंह

कांग्रेस के योद्धाओं को नई ऊर्जा देंगे राहुल गांधी : अतुल सिंह

ऊंचाहार, रायबरेली। कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी का बुधवार से रायबरेली में दो दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राहुल गांधी के आगमन से कांग्रेस के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं, विशेषकर बूथ अध्यक्षों और जमीनी योद्धाओं को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ऊंचाहार स्थित एक रेस्टोरेंट के मैदान में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां वह पार्टी के समर्पित बूथ अध्यक्षों को सम्मानित करेंगे। अपने नेता के हाथों सम्मानित होने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गहरी खुशी और उत्साह है। अतुल सिंह ने आगे बताया कि राहुल गांधी एनटीपीसी के अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। गुरुवार की सुबह वह ऊंचाहार क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनेंगे। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस सचिव शैलेंद्र सिंह, पीसीसी सदस्य मेंहदी हसन, मोहम्मद इदरीश, रेखा गुप्ता, प्रधान आनंद तिवारी, गोलू अग्रहरि, पप्पू मिश्रा, शंभू पाल सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top