• Home
  • रायबरेली
  • रायबरेली में राहुल गांधी के दौरे के दौरान गरमाई सियासत, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया विरोध प्रदर्शन

रायबरेली में राहुल गांधी के दौरे के दौरान गरमाई सियासत, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया विरोध प्रदर्शन

पवन कुमार गुप्ता | रायबरेली 

कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के दौरान सियासी हलचल तेज हो गई। मंगलवार को जब राहुल गांधी का काफिला लखनऊ राजमार्ग से रायबरेली की ओर बढ़ रहा था, उसी दौरान हरचंदपुर थाना क्षेत्र के महावीर के पास प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के समर्थकों ने “राहुल गांधी वापस जाओ” के नारे लगाए और हाथों में तख्तियां लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। मौके पर पहुंची रायबरेली पुलिस मंत्री और प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटी रही, लेकिन हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
राहुल गांधी की चुप्पी पर उठाए सवाल
प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, “राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता जी का अपमान किया गया था। यदि राहुल गांधी इस अपमान का समर्थन नहीं करते तो उन्हें खुलकर इसका विरोध करना चाहिए था।” उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं की मांग है कि राहुल गांधी देश की सभी माताओं से माफी मांगें।
कांग्रेस का पलटवार, दीपक सिंह ने बताया ‘ओछी हरकत’
भाजपा मंत्री के प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता व पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि “यह एक ओछी हरकत है। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह मुश्किल से 50-60 लोगों को इकट्ठा कर पाए, जिनमें से आधे लोग राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “रायबरेली में भाजपा की यह हालत हो गई है कि वे अपनी गली और चारदीवारी के बाहर नहीं निकल पा रहे। यह प्रदर्शन मंत्री द्वारा अपनी कुर्सी बचाने की नाकाम कोशिश है।”
दीपक सिंह ने आगे कहा, “रायबरेली की धरती वीरों और महापुरुषों की भूमि है, और ऐसी कायराना हरकत करने वालों को यह धरती कभी माफ नहीं करेगी।”


प्रशासन पर भी उठे सवाल
राहुल गांधी के आगमन पर हाईवे पर इस प्रकार की भीड़ जुटना जिले की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। राजनीतिक तनाव की इस स्थिति में प्रशासन की भूमिका और सतर्कता को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।
गौरतलब है कि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह पूर्व में कांग्रेस के सदस्य रह चुके हैं, लेकिन 2018 में भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में रायबरेली से क्रमशः सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा, पर दोनों बार पराजय का सामना किया। वर्तमान में वे रायबरेली से एमएलसी हैं और यूपी सरकार में राज्य मंत्री के पद पर कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top