रायबरेली। स्वामी सत्यमित्रानंद महाविद्यालय, महानंदपुर में हिंदी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत हिंदी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में रोजगार मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राम सिंहासन पांडे (अध्यक्ष), उमेश शुक्ला और कृष्ण कुमार पांडे उपस्थित रहे। उन्होंने मातृभाषा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न अंग है। स्वागत भाषण राजेंद्र बाजपेई द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतलाल ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष मिश्रा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान की आत्मा है। उन्होंने विद्यार्थियों को हिंदी के प्रयोग को जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. कुलदीप पांडे, डॉ. प्रिया मिश्रा, डॉ. सर्वेश द्विवेदी, बीना यादव, शिखा द्विवेदी, अंशिका त्रिपाठी, प्रिया गौड़ और मानसी मिश्रा सहित अनेक छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
हिंदी दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
