• Home
  • रायबरेली
  • मुंशीगंज के भीमनगर में चार साल से बदहाल सड़कें, टूटी नालियां बनी परेशानी का सबब

मुंशीगंज के भीमनगर में चार साल से बदहाल सड़कें, टूटी नालियां बनी परेशानी का सबब

रायबरेली। जिले के राही ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मुंशीगंज कस्बे के वार्ड नंबर 11, भीमनगर मोहल्ले की सड़कें पिछले चार वर्षों से जर्जर हालत में हैं। टूट चुकी नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैल गया है, जिससे पूरी सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गई हैं। स्थानीय नागरिकों और खासकर स्कूली बच्चों को इस गंदगी और बदहाल रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे उन्हें रोजाना भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जिनमें नालियों का गंदा पानी भरा रहता है। इससे न सिर्फ बदबू फैलती है, बल्कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी असलम, माता प्रसाद और बृजेश ने बताया कि यह दलित बस्ती है, इसलिए प्रशासन यहां की समस्याओं को लगातार नजरअंदाज कर रहा है। उनका कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष और जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। असलम ने बताया, “हमारी बस्ती की सड़कें पूरी तरह खराब हो चुकी हैं। चार साल से पानी और कीचड़ भरा रहता है। बच्चे स्कूल जाते हैं तो फिसलकर गिर जाते हैं, उनके कपड़े खराब हो जाते हैं और कई बार उन्हें घर वापस भेजना पड़ता है। लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।” सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है। कीचड़ भरी सड़कों के कारण वे आए दिन गिरकर घायल हो जाते हैं। कई बार उनकी यूनिफॉर्म खराब हो जाती है और पढ़ाई में भी बाधा आती है। भीमनगर मोहल्ले के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top