• Home
  • रायबरेली
  • जनसुनवाई में पहुंचे फरियादी को मिली राहत, डीएम ने बच्चे के इलाज हेतु दी आर्थिक मदद

जनसुनवाई में पहुंचे फरियादी को मिली राहत, डीएम ने बच्चे के इलाज हेतु दी आर्थिक मदद

रायबरेली। कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर रहीं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मंगलवार को एक फरियादी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मानवीय पहल की मिसाल पेश की।
डीह विकास खंड के पूरे चंदे सिंह का पुरवा, मजरा टेकारी निवासी समशेर सिंह ने जनसुनवाई में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि उनके 10 वर्षीय पुत्र अविनाश सिंह के सिर में गांठ है, जिससे नसों में सूजन आ गई है। वर्तमान में एम्स में बच्चे का इलाज चल रहा है, लेकिन डॉक्टरों ने एमआरआई जांच बाहर से कराने के निर्देश दिए हैं।
समशेर सिंह ने बताया कि वे अत्यंत निर्धन हैं और जांच का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से आर्थिक सहायता की अपील की।
फरियादी की स्थिति को समझते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने त्वरित निर्णय लेते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से समशेर सिंह को 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। यह धनराशि एमआरआई जांच और उपचार में सहायता हेतु प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। जिलाधिकारी की इस संवेदनशील पहल की प्रशंसा जनसुनवाई में उपस्थित अन्य लोगों ने भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top