रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा संचालित बालिका सशक्तिकरण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल सामाजिक दायित्वों के निर्वहन का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी केवल बिजली उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है, जो अन्य संस्थानों के लिए प्रेरणादायक है।
एनटीपीसी ऊंचाहार में आयोजित जेम (GEM) कार्यक्रम की बालिकाओं को साइकिल वितरण समारोह में जिलाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कार्यशाला में जो भी सीखा है, उसे आगे भी बरकरार रखें और अपनी रुचि के अनुसार भविष्य को दिशा दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने हाथों से बालिकाओं को साइकिल की चाभी सौंपकर उन्हें साइकिल प्रदान की।
परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए बताया कि यह अभियान एनटीपीसी का एक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य है, जिसे सेवा भावना से प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा लगभग 600 बालिकाओं को इस अभियान के माध्यम से लाभान्वित किया जा चुका है।
प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया, जबकि मानव संसाधन प्रमुख ने उपजिलाधिकारी ऊंचाहार राजेश श्रीवास्तव का स्वागत किया।
इस समारोह में महाप्रबंधक दिलीप कुमार साहू, एस यू हरिदास, मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा, सीएमओ डॉ. मधु सिंह, विभिन्न विभागों के प्रमुख, यूनियन व एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) स्नेहा त्रिपाठी ने किया।
एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा चलाए जा रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान की जिलाधिकारी ने की सराहना
