• Home
  • रायबरेली
  • एनटीपीसी ऊंचाहार में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई

एनटीपीसी ऊंचाहार में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई

रायबरेली। सृष्टि के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती एनटीपीसी ऊंचाहार में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने श्री विश्वकर्मा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजन कार्यक्रम में अन्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए और भगवान विश्वकर्मा को नमन किया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख द्वारा प्लांट में कार्यरत 120 श्रमिकों को सम्मानित कर उनकी कर्मठता और समर्पण भावना को सराहा गया। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा का आदर्श श्रमिक वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके बताए मार्ग पर चलकर ही देश की प्रगति संभव है। पर्व आयोजन समिति के मुख्य सचिव चंद्रजीत सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों और आमजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। ऊंचाहार विद्युत गृह के अन्य विभागों एवं संविदा एजेंसियों द्वारा भी अपने-अपने कार्यस्थलों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर प्रसाद वितरण किया गया। पूरा आयोजन भक्तिभाव और पारंपरिक उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top