• Home
  • रायबरेली
  • आरेडिका महाप्रबंधक ने शपथ से की स्वच्छता अभियान 5.0 की शुरुआत

आरेडिका महाप्रबंधक ने शपथ से की स्वच्छता अभियान 5.0 की शुरुआत

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका), रायबरेली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए स्वच्छता अभियान 5.0 के अंतर्गत आज महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन को प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। महाप्रबंधक सभागार में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर स्वच्छता की शपथ ली गई। स्वच्छता अभियान का पहला चरण 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता सेल्फी, सोशल मीडिया प्रचार और अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों के माध्यम से भी स्वच्छता संदेश को व्यापक रूप से फैलाया जा रहा है। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में ग्राम चौपालों के माध्यम से ग्रामीणों को भी स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने हेतु सिविल विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से आवासीय परिसर, कॉम्पलेक्स, केन्द्रीय विद्यालय, प्रशासनिक भवन और वर्कशॉप के विभिन्न शॉपों में नियमित स्वच्छता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जो आगामी 2 अक्टूबर तक जारी रहेंगे। इस अवसर पर आरेडिका के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने कार्यस्थलों पर एकत्र होकर शपथ में शामिल हुए और स्वच्छ भारत मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top