रायबरेली। आरेडिका में आज विश्वकर्मा पूजा का आयोजन पारंपरिक विधि-विधान और श्रद्धा के साथ किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा ने सभी प्रधान मुख्य विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारी प्रतिनिधि यूनियनों, एसोसिएशनों तथा आरेडिका महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं के साथ मिलकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की और कारखाने की उन्नति, विकास एवं सुरक्षा की कामना की। पूजन कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यज्ञ में आहुतियां अर्पित कर विश्व शांति और कल्याण की प्रार्थना की। कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों पर साफ-सफाई कर भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और औजारों एवं मशीनों की विधिवत पूजा की। इस विशेष अवसर पर कर्मचारियों, उनके परिवारजनों एवं संविदा कर्मियों के लिए नव-निर्मित बोगीशॉप में भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आरेडिका प्रशासन तथा रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आगंतुकों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं, जिससे कार्यक्रम में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई। पूरे आयोजन की जानकारी आरेडिका के मुख्य जन-संपर्क अधिकारी आर.एन. तिवारी द्वारा दी गई।
आरेडिका में श्रद्धा एवं उल्लास से मनाया गया विश्वकर्मा पूजन समारोह
Releated Posts
