• Home
  • National
  • पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर 75 किलो वजनी जंबो लड्डू का अनावरण

पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर 75 किलो वजनी जंबो लड्डू का अनावरण

नई दिल्ली | कमल नैन नारंग
सुलभ इंटरनेशनल के अध्यक्ष कुमार दिलीप ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर नई दिल्ली में 75 किलोग्राम वजनी जंबो लड्डू का अनावरण किया। यह आयोजन प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर देशभर में चल रहे विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय नेताओं ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर देशभर में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” के तहत देशभर में सेवा और जनहित से जुड़े अभियान चलाए जा रहे हैं। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की पूजा की गई, जबकि राजधानी दिल्ली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सेवा पखवाड़े की शुरुआत रक्तदान शिविर से हुई है और आने वाले 15 दिनों में दिल्लीवासियों को 75 नई योजनाओं की सौगात दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विचारों से प्रेरित होकर दिल्ली सरकार राष्ट्र सेवा में समर्पित है।
इसी क्रम में त्यागराज स्टेडियम में एक अनोखा आयोजन देखने को मिलेगा, जहां प्रधानमंत्री की तस्वीर वाले 75 विशेष ड्रोन उड़ान भरेंगे। इंदिरा गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों द्वारा तैयार किए गए इन ड्रोन को दिल्ली पुलिस को सौंपा जाएगा। प्रत्येक जिले को पांच ड्रोन दिए जाएंगे। समारोह के दौरान महिला कांस्टेबलों को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया है। इनमें से 15 ड्रोन उच्च तकनीक वाले हैं, जिन्हें तकनीकी शिक्षा विभाग ने तैयार किया है।

1 Comments Text
  • RAVI KHAVSE says:

    मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top