• Home
  • रायबरेली
  • प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर प्रभारी मंत्री ने प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर प्रभारी मंत्री ने प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जीआईसी ग्राउंड में सूचना विभाग द्वारा आयोजित 15 दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व, न्यू इंडिया @2047 की परिकल्पना, और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को प्रभावशाली चित्रों एवं दस्तावेजों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। प्रदर्शनी शुभारंभ के बाद प्रभारी मंत्री ने राष्ट्रीय पोषण माह का भी शुभारंभ किया, जिसमें दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार और दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के पांच लाभार्थियों को आवास प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। मंत्री राकेश सचान ने कहा कि यह प्रदर्शनी न सिर्फ प्रधानमंत्री के जीवन की प्रेरणादायक झलक देती है, बल्कि सरकार की जनहितकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का एक सार्थक माध्यम भी है। युवाओं में न्यू इंडिया @2047 के विजन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में आम नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने प्रधानमंत्री के जीवनवृत्त और योजनाओं पर आधारित चित्रों को ध्यानपूर्वक देखा और सराहना की। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इसे सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की सराहनीय पहल बताया। इस अवसर पर विधायक सलोन अशोक कुमार, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी, शिवेंद्र सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top