ऊंचाहार का दशहरा मेला अब 11 दिवसीय

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर का लगभग सात दशक पुराना प्रसिद्ध दशहरा मेला अब विस्तार पाते हुए 11 दिनों तक आयोजित किया जाएगा। बस स्टेशन के पास स्थित रामलीला मैदान में लगने वाले इस ऐतिहासिक मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ऊंचाहार नगर में दशहरा मेला विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। इस बार से मेला नवरात्रि के पहले दिन से आरंभ होकर दशहरा के दूसरे दिन, यानी एकादशी तक चलेगा। मेले में आने वाले दर्शनार्थियों और दुकानदारों के लिए नगर पंचायत द्वारा बिजली, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कृष्ण चंद जायसवाल ने मेला स्थल का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक दिन में मेले का आयोजन होगा, जबकि रात में रामलीला का मंचन किया जाएगा। दशहरे के दिन राम-रावण युद्ध के बाद एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं, अंतिम दिन एकादशी को विशाल दंगल प्रतियोगिता होगी, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से नामी पहलवान भाग लेंगे। इसी दिन शाम को मेले का समापन होगा। स्थानीय जनता में इस 11 दिवसीय मेले को लेकर उत्साह देखा जा रहा है और नगर प्रशासन इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top