आरेडिका में राजभाषा पखवाड़ा की शुरुआत

रायबरेली। आरेडिका में राजभाषा विभाग के तत्वावधान तथा मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रमेश चन्द के नेतृत्व में राजभाषा पखवाड़ा के तहत 17 सितंबर 2025 से 27 सितंबर 2025 तक विभिन्न राजभाषा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में आरेडिका के कर्मचारी एवं अधिकारी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। आयोजित प्रतियोगिताओं में हिंदी निबंध लेखन, हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, हिंदी वाक् प्रतियोगिता, अधिकारियों के लिए निबंध लेखन, सांस्कृतिक संध्या एवं कवि सम्मेलन, साहित्यिक व्याख्यान, हिंदी कार्यशाला तथा पुस्तक एवं साहित्य प्रदर्शनी आदि शामिल हैं। यह आयोजन रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुपालन में किया जा रहा है। दिनांक 17 सितंबर को हिंदी निबंध लेखन तथा 18 सितंबर को हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उप मुख्य राजभाषा अधिकारी अष्टानन्द पाठक द्वारा बधाई दी गई। राजभाषा पखवाड़ा की शुरुआत महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सभी प्रधान मुख्य विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में हिंदी कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक से की गई, जिसमें आरेडिका के राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा ने कहा कि राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम कर्मचारियों में राजभाषा हिंदी के प्रति उत्साह का संचार करते हैं, जो राजभाषा के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर आरेडिका के प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता मनोज कुमार जिंदल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रवीश कुमार, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक राकेश राज पुरोहित, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अकमल वदूद, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य अभियंता सत्य प्रकाश यादव, प्रधान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आभा जैन, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रमेश चन्द, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी अष्टानन्द पाठक, राजभाषा अधिकारी राकेश रंजन तथा बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top