हाथरस। जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति एवं नार्को कोआर्डिनेशन सेंटर मैकेनिज्म की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, जिसमें जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने आपराधिक मामलों में दोषियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए सख्त सजा दिलाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर जिले की सीमाओं पर वाहनों की कड़ी निगरानी करने, खासकर आस-पास के जिलों और अन्य राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के निर्देश दिए। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालयों व कॉलेजों के आसपास नशे की बिक्री रोकने, दुकानों की जांच करने और विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए वॉल पेंटिंग एवं स्टीकर लगाने का निर्देश भी दिया गया। जिलाधिकारी ने शस्त्र अधिनियम, 1959 एवं संबंधित नियमों के अंतर्गत अवैध शस्त्र निर्माण, क्रय-विक्रय तथा अवैध पटाखा फैक्ट्रियों पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने और सघन जांच कराने के भी आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन आम जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में लंबित मामलों, गुण्डा एक्ट, महिला अपराध, गैंगस्टर चार्ज के मामलों की भी समीक्षा की गई और अभियोजन अधिकारियों को प्रभावी, पारदर्शी कार्यवाही करने तथा महिला और बच्चों से संबंधित आपराधिक मामलों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने और न्यायालय में मजबूती से पैरवी करने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, आबकारी अधिकारी, अभियोजन अधिकारी, थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अवैध शस्त्र और मादक पदार्थों के खिलाफ जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए
