
सलोन, रायबरेली। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं समेकित शिक्षा के अंतर्गत विकास खंड सलोन के ब्लॉक संसाधन केंद्र, राजापुर माफी में दिव्यांग बच्चों के लिए एक दिवसीय मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें प्रमाण पत्र जारी करना एवं यूनिक आईडी हेतु आवश्यक दस्तावेज तैयार करना रहा। इस कैंप में जनपद रायबरेली के सीएमओ कार्यालय से आई स्वास्थ्य टीम — डॉ. एम.पी. सिंह, डॉ. निदा, डॉ. प्रदीप कुमार, ऑडियो असिस्टेंट रूबी चौधरी, फिजियोथेरेपिस्ट आरती यादव, मनीष कुमार सहित अन्य सहयोगियों ने दिव्यांग बच्चों की गहन जांच की। अस्थि रोग, नेत्र रोग, मानसिक समस्याएं एवं कान, गला, नाक (ENT) आदि से संबंधित विकारों की जांच कर प्रमाण पत्र अग्रसारित किए गए। लगभग 25 बच्चों का पंजीकरण कर उनका परीक्षण कर यूनिक आईडी हेतु विवरण भेजा गया। इस अवसर पर डॉ. एम.पी. सिंह ने कहा, “दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं, यह एक चुनौती है। हमें इन बच्चों को सहानुभूति और समझ के साथ सहयोग देना चाहिए, जिससे वे समाज में आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ सकें।” शिविर में सेवा निवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान, प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्र, एआरपी गौरव शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शोभा सिंह एवं राम लोटन सहित समस्त स्टाफ ने आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।