बनासकांठा में ‘डाक व्यवसाय विकास व वित्तीय समावेशन’ महामेले का आयोजन

गुजरात। डिजिटल युग में भी भारतीय डाक विभाग अपनी सेवाओं और सामाजिक जिम्मेदारियों के जरिए ग्रामीण और शहरी भारत को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बनासकांठा डाक मंडल द्वारा पालनपुर में आयोजित “डाक व्यवसाय विकास एवं वित्तीय समावेशन” महामेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डाक विभाग अपने विस्तृत नेटवर्क और सेवाओं के माध्यम से देशभर में वित्तीय समावेशन को गति दे रहा है। आज डाकघर सिर्फ पत्र भेजने का माध्यम नहीं, बल्कि बहुद्देशीय सेवा केंद्र बन चुके हैं, जहां बैंकिंग, बीमा, पासपोर्ट, आधार, डिजिटल भुगतान, निर्यात प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास से जुड़ी अनेक सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना से बेटियों को मिल रही नई उड़ान
कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि उत्तर गुजरात में 850 गाँवों को ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम’ घोषित किया जा चुका है, जहाँ पात्र सभी बालिकाओं के नाम पर खाते खोले गए हैं। इस योजना के अंतर्गत 4.77 लाख खाते संचालित हैं, जबकि बनासकांठा जिले में अब तक 87 हजार से अधिक खाते खोले जा चुके हैं और 127 गाँवों को सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम घोषित किया गया है। महामेले में लाभार्थियों को सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक और उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्री यादव ने लोगों से विशेष रूप से नवरात्रि के दौरान अधिक से अधिक बालिकाओं के खाते खोलने की अपील की।
घर-घर तक बैंकिंग व बीमा की पहुँच
पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के माध्यम से घर बैठे बैंकिंग, बीमा और आधार सेवाएं डाकियों द्वारा प्रदान की जा रही हैं। इनमें आधार अपडेशन, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, AEPS, स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा जैसी सुविधाएं शामिल हैं। डाकघर निर्यात केंद्रों के माध्यम से ‘लोकल टू ग्लोबल’ अभियान को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुँच मिल रही है।
बनासकांठा में तेजी से हो रहा वित्तीय विस्तार
बनासकांठा डाक अधीक्षक आर. ए. गोस्वामी ने जानकारी दी कि जिले में 4.29 लाख बचत खाते और 1.6 लाख IPPB खाते संचालित हैं। इस वित्तीय वर्ष में डाक जीवन बीमा में 11 करोड़ रुपये और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 4 करोड़ रुपये की प्रीमियम राशि जमा की गई। 132 गाँवों को ‘सम्पूर्ण बीमा ग्राम’ और हाल ही में 20 गाँवों को ‘सम्पूर्ण बचत ग्राम’ घोषित किया गया है। पालनपुर प्रधान डाकघर में संचालित पासपोर्ट सेवा केंद्र के माध्यम से अब तक 6000 से अधिक पासपोर्ट जारी किए जा चुके हैं।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मान
कार्यक्रम के दौरान बनासकांठा मंडल के कई डाककर्मियों को उनकी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इनमें रतनशिभाई परमार, नरेशकुमार मोदी, मावजीभाई प्रजापति, पुनमगर स्वामी, फकरुद्दीन डोडिया, हीराभाई रावल, बाबूलाल राठौड़, जगदीशकुमार मगरवाडिया, विष्णुभाई गज्जर, रमेशकुमार चांगडा, बलदेवभाई जोशी सहित कुल 30 से अधिक कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। डाक विभाग के उप-मंडलीय प्रमुख जगदीप, हरिओम सिंह गुर्जर और ऐयुब घांची को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
महामेले में अधीक्षक डाकघर आर. ए. गोस्वामी, IPPB के चीफ मैनेजर अभिजीत जिभकाटे, मैनेजर इकबाल प्रीत सिंघ, सहायक अधीक्षक दिलीप परीख, एन. डी. पुराणी, डाक निरीक्षक जे. एच. सोलंकी, ऐयुब घांची, जगदीप, हरिओम सिंह, पालनपुर पोस्टमास्टर भरत देसाई सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि, डाककर्मी और आमजन उपस्थित रहे।