• Home
  • हाथरस
  • नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की आराधना

नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की आराधना

मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

हाथरस। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने मां चंद्रघंटा की आराधना की। तड़के से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था, जो अब भी लगातार जारी है। बौहरे वाली देवी मंदिर, चामुंडा मंदिर, पथवारी मंदिर, शीतला माता मंदिर, शांता माता मंदिर सहित शहर के सभी प्रमुख देवी मंदिरों में भारी भीड़ है। भक्तजन मां चंद्रघंटा के दर्शन कर सुख-समृद्धि एवं मनोकामना पूर्ति की कामना कर रहे हैं। कई मंदिरों में विशेष श्रृंगार की तैयारियां हो रही हैं। मंदिर परिसर में “जय माता दी” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। श्रद्धालु पूरी आस्था और विश्वास के साथ मां के दर्शन करने के लिए कतारों में खड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top