आरेडिका में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका), रायबरेली में दिनांक 18.09.2025 से 23.09.2025 तक विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में साइकिल रैली, पैदल चाल, तैराकी, शतरंज आदि खेल शामिल रहे। आयोजन आरेडिका खेलकूद संघ के अध्यक्ष एवं प्रधान वित्त सलाहकार बी. एल. मीना के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
तैराकी प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न आयु-वर्गों के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के लिए पृथक-पृथक मुकाबले आयोजित किए गए। महिला तैराकी में पूजा पाल ने प्रथम, सुमन मिश्रा ने द्वितीय, तथा सोनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष तैराकी में चंदन यादव प्रथम, सुनील कुमार सिंह द्वितीय और नंदन प्रसाद तृतीय स्थान पर रहे। रिले तैराकी प्रतियोगिता में नंदन प्रसाद की टीम विजेता रही।
शतरंज प्रतियोगिता का सेमीफाइनल 23.09.2025 को आयोजित किया गया, जिसमें अजय वर्धन, विजय कुमार, प्रभु कुमार सिंह और रामबाबू शर्मा के मध्य मुकाबले हुए। इनमें से विजयी खिलाड़ी फाइनल में आमने-सामने होंगे।
आरेडिका खेलकूद संघ के अध्यक्ष बी. एल. मीना तथा खेल-कूद अधिकारी पद्मश्री एवं अर्जुन पुरस्कार प्राप्त सुधा सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हें खेलों के साथ-साथ स्वच्छता बनाए रखने एवं आसपास साफ-सफाई करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में आरेडिका खेलकूद संघ के सचिव अरविंद कुमार, संयुक्त सचिव-1 अमरजीत कुमार, संयुक्त सचिव-2 पंकज राय सहित संघ के अन्य सदस्य एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आर. एन. तिवारी द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top