• Home
  • हाथरस
  • अंजुला माहौर ने सेंगर समाज का सपना किया साकार

अंजुला माहौर ने सेंगर समाज का सपना किया साकार

ठाकुर मलखान सिंह की भव्य प्रतिमा स्थापना का रास्ता हुआ साफ

हाथरस। सियासत में वादे करना आम बात है, लेकिन उन्हें निभाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ वादे ही नहीं करतीं, बल्कि उन्हें निभाने का हौसला भी रखती हैं।
चुनावी दौर में सेंगर समाज ने मांग उठाई थी कि उनके शिरोमणि ठाकुर मलखान सिंह जी की भव्य मूर्ति कैलोरा चौराहे पर स्थापित की जाए। उस समय अंजुला सिंह माहौर ने भरोसा दिलाया था कि यदि जनता आशीर्वाद देगी, तो वह मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से मिलकर इस सपने को साकार करेंगी। आज यह सपना साकार होने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ चुका है।
पर्यटन विभाग की ओर से ठाकुर मलखान सिंह की प्रतिमा उपलब्ध करा दी गई है, और मूर्ति के लिए प्लेटफार्म का निर्माण विधायक निधि से किया जाएगा। इसी कड़ी में विधायक अंजुला सिंह माहौर ने कैलोरा चौराहे पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों व स्थानीय नागरिकों के साथ चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सेंगर, मंडल अध्यक्ष योगेश सेंगर सहित समाज के प्रमुख जनप्रतिनिधि प्रमोद मदनावत, दिनेश कुमार, हेमंत सेंगर, लक्ष्मण सेंगर, अनिल कुमार, सुनीता सिंह, महेंद्र सिंह, मोहन सिंह, गजेंद्र सेंगर, भानु सेंगर आदि मौजूद रहे और विधायक का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top