
चकिया/चंदौली। भीष्मपुर स्थित बंजारी पहाड़ी पर मंगलवार को तथागत विहार चैरिटेबल ट्रस्ट, मिल्कीपुर पम्प कैनाल, बसंत नगर रामनगर चंदौली और अन्य संगठनों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में ट्रस्ट की जमीन के अधिग्रहण के खिलाफ रणनीति तैयार की गई और आगामी आंदोलनों की रूपरेखा तय की गई।
बैठक में बताया गया कि रामनगर बंदरगाह फ्रेट विलेज के नाम पर सरकार द्वारा ट्रस्ट की लगभग 5 बीघा जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इस जमीन को गैर मुमकिन घोषित कर दिया गया है, जबकि ट्रस्ट के पदाधिकारियों का दावा है कि यह पूरी भूमिधरी जमीन विधिवत रूप से रजिस्टर्ड बैनामा द्वारा खरीदी गई है।
इस मामले को लेकर ट्रस्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर की है।
बैठक में यह भी बताया गया कि ट्रस्ट परिसर में 7 सितंबर 2025 को एक आमसभा बुलाई गई थी, जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस सांस्कृतिक व ऐतिहासिक विरासत को बचाने के लिए तन, मन, धन से सहयोग किया जाएगा।
सर्वसम्मति से तय हुआ कि रविवार, 28 सितंबर 2025 से ट्रस्ट परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इसके प्रचार के लिए पर्चे भी वितरित किए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आंदोलन से जोड़ा जा सके।
बैठक के दौरान मौजूद अन्य संगठनों ने विजयादशमी के अवसर पर क्षेत्र में धम्म यात्रा निकालने का प्रस्ताव रखा और उस पर चर्चा की गई। यह यात्रा बौद्ध परंपरा और धम्म सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से निकाली जाएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से विद्याधर, हेमंत कुशवाहा, भानु प्रताप, अनिल, शैलेश कुमार, संतोष समेत कई दर्जन लोग उपस्थित रहे।