• Home
  • रायबरेली
  • एक दिन की नगर पंचायत अध्यक्ष बनी आठवीं की छात्रा अलसिफा

एक दिन की नगर पंचायत अध्यक्ष बनी आठवीं की छात्रा अलसिफा

ऊंचाहार, रायबरेली। योगी सरकार के मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत मंगलवार को नगर पंचायत ऊंचाहार में एक अभिनव पहल देखने को मिली, जब पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद की कक्षा आठ की छात्रा अलसिफा को एक दिन के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल ने इस पहल की शुरुआत नारी शक्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की। अलसिफा ने भी अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारियों को आत्मविश्वास के साथ निभाया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद छात्रा ने निकाय के सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और नगर में चल रहे विकास कार्यों, स्वच्छता अभियान और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ली। अध्यक्षीय भूमिका निभाते हुए अलसिफा ने नगर की स्वच्छता को और बेहतर बनाने के सुझाव दिए और महिलाओं के स्वावलंबन हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारे में गहराई से समझने की कोशिश की। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल ने कहा, “यह पहल बेटियों को यह संदेश देने के लिए की गई है कि वे भी नेतृत्व की क्षमता में किसी से कम नहीं हैं। उन्हें अवसर मिले तो वे समाज में नई मिसाल कायम कर सकती हैं।” कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णचंद जायसवाल, सभासद बब्बू जायसवाल, निकाय कर्मचारी अरविंद मौर्य, राजू मौर्य, संजय कुमार, दिलीप मौर्य, ओमप्रकाश, महेश कुमार, राम जियावन, और स्कूल की सहायक अध्यापिकाएं संगीता श्रीवास्तव, आशा मौर्य तथा साधना श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top