• Home
  • रायबरेली
  • “वोट चोर, गद्दी छोड़” का नारा गांव-गांव, गली-गली गूंज रहा है : अतुल सिंह

“वोट चोर, गद्दी छोड़” का नारा गांव-गांव, गली-गली गूंज रहा है : अतुल सिंह

रायबरेली। कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं ऊंचाहार विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में नुक्कड़ सभाएं, चौपालें और जनसंपर्क कर जनता की समस्याएं सुनीं और “वोट चोर, गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान चलाया।
इस दौरान उन्होंने हुल्ला का पुरवा, रतना पर, पैड़ापुर, दिलमनपुर, हटवा, खुरमपुर, मनीरामपुर, गोपालपुर उधवन, महिमापुर सहित अन्य गांवों का दौरा किया।
अभियान के दौरान श्री सिंह ने कहा कि आज देश गहरी आर्थिक, सामाजिक और प्रशासनिक चुनौतियों से जूझ रहा है और इसके लिए पूरी तरह मोदी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 9 वर्षों में जीएसटी के माध्यम से आम जनता की कमर तोड़ी गई, और अब राहुल गांधी के दबाव में आकर सरकार को जीएसटी दरों में संशोधन करना पड़ा।
ऊंचाहार की स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहां की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। विधायक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “वे जनता की समस्याओं से दूर, केवल प्रधानों और कोटेदारों का उत्पीड़न करने, फर्जी जांचें चलवाने और दूसरों के कार्यों पर पत्थर लगवाने में व्यस्त हैं। जनता यह सब देख रही है और 2027 में सबक सिखाने को तैयार है।”
श्री सिंह ने क्षेत्रीय मुद्दों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं, बिजली के बेतहाशा बिल लोगों की जेब पर भारी हैं, कई जरूरतमंदों को महीनों से पेंशन नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा, “मैं हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा हूं और हर समस्या को हल कराने का प्रयास करता हूं।”
हस्ताक्षर अभियान के तहत, ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और एक स्वर में “वोट चोर, गद्दी छोड़” के नारे का समर्थन किया। श्री सिंह ने कहा कि यह नारा अब गांव-गांव, गली-गली में गूंज रहा है और यह जनता के असंतोष का प्रतीक बन चुका है।
जनसंपर्क कार्यक्रम के बाद अतुल सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न नवदुर्गा पंडालों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और विधानसभा वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
जिला सचिव शैलेंद्र सिंह, पूर्व डिप्टी एसपी आर.एन. गौतम, डॉ. संदीप लोधी, पूर्व प्रधान सदाशिव लोधी, लाल चंद सरोज, लालजी गुप्ता, मोहम्मद अनवर, गोलू अग्रहरि, मो. हामिद (पूर्व प्रधान), कप्तान सिंह, दिलीप सरोज, संजय मिश्रा, आर.बी. सिंह, किशना तिवारी, अजय मौर्य, विकास मौर्य, बबलू गौतम, वेद प्रकाश त्रिपाठी, मेवालाल विश्वकर्मा, राकेश यादव, राजेंद्र पटेल, मनमोहन सविता, शिवहर सरोज, सचिन निर्मल, पप्पू मिश्रा, रवि सिंह, देवेंद्र सिंह चौहान, इंदर लाल सरोज, सुंदर पासी, पंचम यादव, इंद्रेश पटेल, विनोद पटेल, दिनेश पटेल, हरकेश पटेल, सतीश अग्रहरि, नीलम सरोज, श्रीमती गौतम, ममता यादव, रेखा यादव, राबिया बानो, मोहम्मद ताहिर समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top