शरारती तत्वों ने युवकों के साथ की मारपीट

ऊंचाहार, रायबरेली। मेला देखकर लौट रहे तीन युवकों को रास्ते में रोककर कुछ शरारती लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया।
कोतवाली क्षेत्र के सलीमपुरपुर भैरों अकोढ़िया निवासी रवि 23 वर्ष पड़ोस के ही अपने पारिवारिक भाई अंकित 18 वर्ष व पवन 18 वर्ष के साथ एनटीपीसी के आवासीय परिसर स्थित नवरात्रि में देखना गया था। वापसी रास्त करीब 9 बजे उन्हें अलीगंज एक निजी विद्यालय के पास कुछ शरारती लोगों ने उन्हें रोककर गाली गलौज शुरू कर दी और फिर तीनों युवकों को लात घूंसो से पिटाई शुरू कर दी। इस मारपीट में तीनों को घायल हो गए। घटने की सूचना परिजनों को दी गई। परिजनों ने ईलाज के उन्हें सीएचसी पहुंचाया। रात में ही परिवार के लोगों के साथ कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया गया।
रविवार को घायल युवकों के परिजनों ने मामले में कोई कार्रवाई न का आरोप लगते हुए दर्जनों की संख्या में कोतवाली का घेराव कर दिया ओर कार्रवाई की मांग करने लगे।
कोतवाली में भीड़ देखकर पुलिस के हाथ पाँव फूल गए, कोतवाल ने मुकदमा दर्ज करने आश्वासन दिया।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में रात में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई थी। तीनों घायल युवकों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top