• Home
  • रायबरेली
  • रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक ने आरेडिका एवं फोर्ज्ड व्हील प्लाण्ट में किया दौरा

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक ने आरेडिका एवं फोर्ज्ड व्हील प्लाण्ट में किया दौरा

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना एवं फोर्ज्ड व्हील प्लाण्ट रायबरेली में रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पाेरेट समन्वय) शैलेंद्र सिहं एवं महानिदेशक इरिमी अनिमेश कुमार सिन्हा ने दौरा किया। श्री शैलेंद्र ने कोच एवं फोर्ज्ड व्हीलों के उत्पादन के संबंध में आरेडिका के तथा उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होने आरेडिका एवं फोर्ज्ड व्हील प्लाण्ट के द्वार्रा किये गये रिकॉर्ड उत्पादन के लिए बधाई दी।
कार्यकारी निदेशक ने शेलशॉप, बोगीशॉप, व्हीलशॉप एवं फर्निशिंगशॉप आदि का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान कोचों की वेल्डिंग की गुणवत्ता, साइडवाल, लेजर कटिंग मशीन, कोच रूफ वेल्डिंग, आदि को बारीकी से समझा तथा मशीनों की कार्य दक्षता का अवलोकन किया और इन मशीनों पर कार्यरत कर्मचारियों से मशीन की कार्यप्रणाली के संबंध में बातचीत की। उन्होने ने फिनिशिंग शॉप के दौरे के दौरान सामान्य यात्रियों के सफर के लिए बनने वाले दीन दयालु, स्लीपर कोचों को देखा।
आगे इसी क्रम में फोर्ज्ड व्हील प्लाण्ट का दौरा किया फोर्ज्ड व्हीलों के उत्पादन को बढाने एवं प्लाण्ट की अवसंरचना के विकास के संबंध में उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श किया।
मीटिंग में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने वैश्विक परिदय को ध्यान में रखते हुए आरेडिका को आगे कोच निर्माण करने पर जोर दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय रेल अपने उत्पादों को विश्व बाजार में भी उतारने के लिए तैयार है तथा आप लोग आने वाले समय में मेट्रो के कोचों के साथ साथ विभिन्न गेज के कोच बनाने के लिए प्रयास करें।
इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमई विवेक खरे, पीसीएमएम राकेश राज पुरोहित, पीसीईई मनोज जिंदल, मुख्य प्रशॉसनिक अधिकारी फोर्ज्ड व्हील प्लांट रवीश कुमार, पीसीई सत्य प्रकाश यादव, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी अकमल वदूद, पीसीपीओ रूपेश श्रीवास्तव, पीसीएमओ आभा जैन, सहित एमसीएफ एवं फोर्ज्ड व्हील प्लांट के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव जनसंपर्क अधिकारी आरेडिका ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top