• Home
  • रायबरेली
  • गोकर्ण तीर्थ पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम सम्पन्न

गोकर्ण तीर्थ पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम सम्पन्न

ऊंचाहार, रायबरेली। जिला गंगा समिति रायबरेली एवं मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में गोकर्ण तीर्थ, गोकर्ण घाट पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत भव्य स्वच्छता गतिविधि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मां गंगा की आरती और रूद्राक्ष रोपण के माध्यम से जनकल्याण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां गंगा की आरती से हुई, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं एवं जनप्रतिनिधियों ने गंगा मैया से समृद्धि, शांति और जनकल्याण की प्रार्थना की। इसके उपरांत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणास्पद पहल करते हुए रूद्राक्ष के पौधे का रोपण किया गया।
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार, तीर्थ पुरोहित जितेन्द्र द्विवेदी, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य आदित्य प्रताप सिंह और अर्पित कुमार शास्त्री सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार ने नागरिकों से अपील की कि वे गंगा की स्वच्छता और निर्मलता बनाए रखने में सक्रिय योगदान दें। उन्होंने कहा, “गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और आस्था का प्रतीक है। इसकी पवित्रता बनाए रखना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है।” उन्होंने विजयादशमी तक घाटों को स्वच्छ रखने का संकल्प दोहराया।
इसके पश्चात डलमऊ गंगा घाट का निरीक्षण किया गया, जिसमें अधिशासी अधिकारी के साथ आगामी मेला आयोजनों को लेकर विचार-विमर्श एवं दिशा-निर्देश जारी करने हेतु बैठक हुई।
समिति की ओर से बताया गया कि घाटों की निरंतर सफाई के लिए इस प्रकार की गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं। तीर्थ पुरोहित जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं को गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा जलस्तर में वृद्धि को लेकर भी सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।
भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य आदित्य प्रताप सिंह ने घाट पर उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे गंगा में प्लास्टिक, पूजा सामग्री या अन्य प्रदूषक न डालें और गंगा को निर्मल बनाए रखने में सहयोग करें। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी आचार्य रमेश द्विवेदी, अर्पित कुमार, गजानन शास्त्री, अमित निषाद, निखिल निषाद, रामलखन नई, सुशील सैनी, रामस्वरूप निषाद, अनिल निषाद, सोमेश द्विवेदी, अनुज दीक्षित, आनंद दीक्षित सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top