• Home
  • रायबरेली
  • शिक्षित बेटियों से ही परिवार और राष्ट्र का भविष्य सुरक्षित हो सकता है: अदिति सिंह

शिक्षित बेटियों से ही परिवार और राष्ट्र का भविष्य सुरक्षित हो सकता है: अदिति सिंह

रतापुर स्थित आरडीए सामुदायिक केंद्र में हुआ कन्या पूजन
मिशन शक्ति 5.0 एवं राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन

रायबरेली। मिशन शक्ति फेज 5.0 और राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत रायबरेली के रतापुर स्थित आरडीए सामुदायिक केंद्र में एक भव्य कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदर विधायक अदिति सिंह ने कन्याओं का पूजन कर उन्हें माला पहनाई, फल खिलाकर सम्मानित किया और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि बेटियाँ समाज की शक्ति हैं और उनका सम्मान, संरक्षण एवं शिक्षा ही परिवार और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। उन्होंने कहा कि “एक शिक्षित बेटी न केवल अपने परिवार को संवारती है, बल्कि समाज और देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।”
उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने सभी अभिभावकों से बेटियों को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान देने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान बेटियों के महत्व एवं सम्मान का संदेश जनमानस को दिया गया और पोषण माह के अंतर्गत बच्चियों के अच्छे स्वास्थ्य पर भी विशेष बल दिया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर सेफली सिंह, सोशल काउंसलर श्रद्धा व आस्था ज्योति, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, बालिकाएं एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top