रायबरेली। मिशन शक्ति फेज 5.0 एवं आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज पांडे ने ग्राम सुदामापुर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेकर 501 कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यह आयोजन बेटियों के सम्मान, शिक्षा और पोषण के महत्व को समाज तक पहुँचाने की दिशा में एक प्रभावशाली पहल रहा।
विधायक डॉ. पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि “कन्याएँ केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र की धुरी होती हैं।” उन्होंने बल देते हुए कहा कि बेटियों के सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान देना आज के समय की प्राथमिक आवश्यकता है।
उन्होंने आगे कहा कि मिशन शक्ति एवं राष्ट्रीय पोषण माह जैसी योजनाएं महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। इन अभियानों के माध्यम से सरकार द्वारा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी कन्याओं को फल और उपहार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय सिंह, सीडीपीओ सुरेंद्र यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
ऊंचाहार विधायक ने सुदामापुर में 501 कन्याओं का पूजन कर दिया बेटियों के सम्मान का संदेश
