ऊंचाहार, रायबरेली। महानवमी के पावन अवसर पर एनटीपीसी ऊंचाहार में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित महाभोग कार्यक्रम में लगभग छह हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस शुभ अवसर पर परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव और प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने विधिपूर्वक सजी हुई मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजन किया एवं हवन में आहुति दी। पूजन के उपरांत कन्याओं को विशेष रूप से प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें परियोजना से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, उनके परिजन तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं सहित करीब छह हजार लोगों ने श्रद्धा से प्रसाद ग्रहण किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में पर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष अनुराग गोरहा, मुख्य सचिव चंद्रजीत सिंह और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में एनटीपीसी ऊंचाहार के महाप्रबंधक आशुतोष बिस्वास, दिलीप कुमार साहू, एस यू हरिदास, सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव, प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की वरिष्ठ पदाधिकारीगण तथा एनटीपीसी परिवार के सदस्य एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण भी उपस्थित रहे। सभी ने इस धार्मिक आयोजन में सहभागिता कर समारोह की गरिमा को बढ़ाया और मां दुर्गा से सुख-समृद्धि की कामना की।
NTPC: विशाल भंडारे में छह हजार लोगों ने चखा प्रसाद
Releated Posts
