रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका), रायबरेली में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत 1 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आरेडिका चिकित्सालय और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायबरेली के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ।
इस शिविर का उद्देश्य रक्त की कमी से जूझ रहे रोगियों की सहायता करना, आम जनमानस में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा कार्यस्थल पर स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक वातावरण को प्रोत्साहित करना था।
शिविर का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे हुआ, जो दोपहर 1:00 बजे तक चला। रक्तदान के लिए कुल 42 कर्मचारियों ने पंजीकरण कराया। सभी इच्छुक रक्तदाताओं की पहले स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें रक्तचाप, हीमोग्लोबिन स्तर तथा अन्य जरूरी परीक्षण शामिल थे। यह जांच एम्स रायबरेली के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा की गई।
जांच के बाद कुल 21 कर्मचारियों ने रक्तदान किया, जिनमें आरेडिका चिकित्सालय के 3 चिकित्साधिकारी भी शामिल रहे। सभी रक्तदाताओं ने “रक्तदान महादान” की भावना को साकार करते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के समापन पर एम्स रायबरेली द्वारा सभी रक्तदाताओं को “सर्टिफिकेट फॉर एप्रिसियेशन” प्रदान कर उनका आभार व्यक्त किया गया। उक्त जानकारी आरेडिका के जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा दी गई।
आरेडिका में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
