रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका), रायबरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान 5.0 के अंतर्गत द्वितीय चरण की शुरुआत 2 अक्टूबर 2025 से की गई। इससे एक दिन पूर्व, 1 अक्टूबर को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रथम चरण में किए गए कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया तथा द्वितीय चरण (2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत सभी को स्वच्छता में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर आरेडिका के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने कार्यस्थलों पर एकत्रित हुए और स्वच्छता की शपथ ली। शपथ में यह संकल्प लिया गया कि वे वर्ष में कम से कम 100 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करेंगे, स्वयं गंदगी नहीं करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान आरेडिका से प्रमुख रूप से पीसीएमई विवेक खरे, पीसीई सत्य प्रकाश यादव, सीएओ रवीश कुमार, पीसीईई मनोज कुमार जिंदल, पीएफए बी.एल. मीना, पीसीएमओ डॉ. आभा जैन, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रमेश चंद, डिप्टी सीपीओ ए.के. मिश्रा, एसपीओ नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस संबंध में जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रदान की गई।