• Home
  • रायबरेली
  • NTPC : दशहरा महोत्सव पर 70 फुट ऊंचे रावण का हुआ दहन

NTPC : दशहरा महोत्सव पर 70 फुट ऊंचे रावण का हुआ दहन

रायबरेली : एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना में दशहरा महोत्सव इस वर्ष भी धूमधाम और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। मेले के मुख्य आकर्षण — 70 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन — को देखने के लिए हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक और एनटीपीसी कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव और प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव की मुख्य आतिथ्य उपस्थिति में हुआ। रावण दहन का प्रतीकात्मक कार्य रिमोट बटन दबाकर परियोजना प्रमुख द्वारा संपन्न किया गया, जिसके साथ ही विशाल आतिशबाजी ने मेले को रोशनी और उत्साह से भर दिया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक आशुतोष बिस्वास, दिलीप कुमार साहू, एस. यू. हरिदास, परियोजना के सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव, सीआईएसएफ डीसी अजय त्रिपाठी, थानाध्यक्ष ऊंचाहार सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
राम-रावण युद्ध का मंचन और भगवान राम तथा सीता जी की पूजन एवं आरती ने कार्यक्रम में धार्मिक और सांस्कृतिक रंग घोले। पूरा परिसर जय श्रीराम के नारों और भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।
कार्यक्रम के समापन पर पर्व आयोजन समिति के मुख्य सचिव चंद्रजीत सिंह ने सभी उपस्थितजनों, अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों का आभार प्रकट किया।
एनटीपीसी के दस दिवसीय दशहरा महोत्सव में आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिससे यह आयोजन न केवल एक आंतरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, बल्कि जनसंपर्क और सामुदायिक सहभागिता का उत्सव बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top