• Home
  • रायबरेली
  • आरेडिका में मां दुर्गा पूजा, दशहरा एवं रावण दहन उत्सव धूमधाम से संपन्न

आरेडिका में मां दुर्गा पूजा, दशहरा एवं रावण दहन उत्सव धूमधाम से संपन्न

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका), रायबरेली के आवासीय परिसर में 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक नवरात्र एवं दुर्गा पूजा उत्सव पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की तथा कारखाने की प्रगति एवं कॉलोनी में सुख-शांति की कामना की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखा उत्साह
पूजा आयोजन समिति द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें डांडिया नृत्य, ढांक (बंगाली नृत्य), रंगोली, पेंटिंग, वाद्य यंत्र, फैंसी ड्रेस, बाल नृत्य, और महिला नृत्य प्रतियोगिताएं शामिल रहीं।
प्रतिभागियों ने अपनी कला और रचनात्मकता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंगोली और पेंटिंग में बच्चों ने कल्पनाओं को रंगों में उकेरा, जबकि नृत्य प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बना दिया।
रावण दहन के साथ दशहरा पर्व का समापन
02 अक्टूबर को दशहरा पर्व के अवसर पर असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक रावण दहन कार्यक्रम सरस्वती प्रेक्षागृह परिसर में संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में कॉलोनीवासियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रविश कुमार ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों और महिलाओं को पुरस्कार वितरित किए। साथ ही जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, सहायक एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पंकज राय, एवं मां दुर्गा पूजा समिति के सक्रिय सदस्य — नैब सिंह, आदित्य प्रकाश, अशीष श्रीवास्तव, महेश शर्मा, रोहित रंजन, सुमन मिश्रा, गुड्डू कुमार आदि भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर रावण का दहन किया और जोरदार “जय श्रीराम” के उद्घोष लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top