• Home
  • National
  • अरविंद केजरीवाल को मिला नया सरकारी आवास, अब रहेंगे 95 लोधी एस्टेट में

अरविंद केजरीवाल को मिला नया सरकारी आवास, अब रहेंगे 95 लोधी एस्टेट में

pic & story by Kamal Nain Narang

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को आखिरकार लंबी कानूनी लड़ाई के बाद नया सरकारी आवास मिल गया है। अब वे राजधानी के प्रतिष्ठित इलाके लुटियंस दिल्ली के 95 लोधी एस्टेट स्थित बंगले में रहेंगे।
इससे पहले, जब तक उन्हें स्थायी सरकारी आवास आवंटित नहीं हुआ था, वे पार्टी के पंजाब से राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के 5 फिरोजशाह रोड स्थित सरकारी आवास में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि फिलहाल उस घर में रिनोवेशन का काम चल रहा है।
अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को लेकर मामला हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट तक पहुंचा था, जहां अदालत ने उन्हें उपयुक्त आवास आवंटित किए जाने का आश्वासन दिया था। अब सरकार की ओर से उन्हें 95 लोधी एस्टेट स्थित आवास आवंटित कर दिया गया है, जो कि भारत के सबसे महंगे और हाई-प्रोफाइल रियल एस्टेट ज़ोन लुटियंस ज़ोन में आता है।

यह घटनाक्रम एक बार फिर से लुटियंस दिल्ली के सरकारी बंगलों की राजनीतिक और सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा में आ गया है। उल्लेखनीय है कि यह इलाका केंद्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और शीर्ष नेताओं का निवास स्थान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top