
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (काशी) का दौरा आगामी 2 अगस्त को करेंगे। इस दौरान वे क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे का कार्यक्रम प्रशासनिक स्तर पर अंतिम चरण में है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी वाराणसी पहुंचने के बाद सीधे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्यक्रम स्थलों पर जाएंगे। पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए प्रशासन, पुलिस और अन्य एजेंसियां सुरक्षा और ट्रैफिक प्लानिंग में जुटी हुई हैं। पूरे शहर को विभिन्न स्थानों पर LED स्क्रीन, होर्डिंग्स और स्वागत द्वारों से सजाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के इस दौरे को 2024 में मिली तीसरी बार की जीत के बाद उनके पहले बड़े काशी दौरे के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि वे इस दौरान “विकसित काशी, आत्मनिर्भर भारत” की दिशा में किए जा रहे कार्यों को जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे।