खुले में फेंका जा रहा है नगर पंचायत का कचरा
स्वच्छता व्यवस्था ठप, चचिड़ा माइनर किनारे लगा कूड़े का अंबार
खखरेरू, फतेहपुर। नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था चरमरा गई है। बीते दो वर्षों से बन रहा एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर अब तक अधूरा पड़ा है, जिससे नगर पंचायत का कचरा खुले में फेंका जा रहा है। इससे न केवल बदबू फैल रही है बल्कि स्थानीय लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।
अधूरी निर्माण प्रक्रिया के चलते अहिल्याबाई होलकर नगर स्थित चचिड़ा माइनर के किनारे कूड़े का अंबार लग गया है। नगर की कूड़ा गाड़ियां जहां भी जगह पाती हैं, वहीं कचरा डाल देती हैं। इसके बाद आवारा पशु उस कचरे को माइनर तक फैला देते हैं, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। क्षेत्र में दुर्गंध इतनी अधिक हो गई है कि राहगीरों को वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर समस्या से जानबूझकर आंख मूंदे हुए हैं। कूड़ा प्रबंधन पूरी तरह से ठप पड़ा है और नगर पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। इस विषय में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
अधूरा एमआरएफ सेंटर बना परेशानी का कारण





