रामकृष्ण अग्रवाल: फतेहपुर। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा शहर के आईटीआई मैदान में आयोजित स्वदेशी मेले के समापन की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई जिसमें भाजपा के जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल और डिप्टी कमिश्नर उद्योग चंद्रभान सिंह ने हिस्सा लिया। जिला उद्योग केंद्र की ओर से कवियों को माल्यार्पण, शाल व प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन की शुरूआत रायबरेली से आए संदीप शरारती की वाणी वंदना से हुई। अध्यक्षता कर रहे कवि व शायर शिव शरण बंधु हथगामी ने सामाजिक संदेशों से परिपूर्ण कविताएँ पढ़ीं और जीवन, संवेदना तथा समानता पर जोर दिया। उन्होंने भील-वानर समुदायों के प्रति समानता व जीवन का उपदेश देते हुए शबरी की कथा का संदर्भ भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में शिवम हथगामी ने ‘‘बेटी’’ पर केंद्रित रचना प्रस्तुत की जिसमें पारंपरिक रूढ़ियों को चुनौती दी गई। हास्य कवि संदीप शरारती ने प्रहसनात्मक अंदाज में श्रोताओं का मनोरंजन किया। जाने-माने रचनाकार डॉ. गोविंद गजब ने भावपूर्ण रचना सुनाई — “कैसे कहूं पुरखों से हमें कुछ नहीं मिला, जीवन मिला है, जीने का अधिकार मिला है” — जो श्रोताओं ने सराहा।
टीवी फेम हास्य कवि आशीष कवि गुरू, वीर रस के कवि गोपाल पांडेय आजाद और अवधी हास्य के समीर शुक्ला सहित अन्य कवियों ने भी विविध रंग और शैली में अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में समीर शुक्ला के लोकस्वरूप गीत को विशेष प्रशंसा मिली।
सम्मानित अतिथियों में भाजपा जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल, डिप्टी कमिश्नर उद्योग चंद्रभान सिंह, सहायक आयुक्त राममूर्ति मौर्य, संदीप निर्मल, अनुराग अग्रहरि (निवेश प्रबंधक, इन्वेस्ट यूपी), सहायक प्रबंधक रणविजय सिंह, जिला सूचना अधिकारी अनुराग यादव, विष्णु गुप्ता और वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। आयोजन में बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी व स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
कैसे कहूं पुरखों से हमें कुछ नहीं मिला…





