रेलवे उपकरणों की तकनीकी क्षमताओं का किया गया प्रभावशाली प्रदर्शन
रायबरेली। दिल्ली के प्रगति मैदान में 15 से 17 अक्टूबर 2025 तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी (आईआरईई) के पहले दिन आरेडिका (रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली) के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने आरेडिका के स्टॉल का उद्घाटन किया और प्रदर्शनी का दौरा किया। इस भव्य अंतरराष्ट्रीय आयोजन में 15 से अधिक देशों के 450 से अधिक प्रदर्शकों ने रेलवे और मेट्रो क्षेत्र की अत्याधुनिक तकनीकों, समाधानों और सेवाओं का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में भारत सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने-अपने देश की तकनीकी क्षमताओं और नवाचारों को प्रस्तुत किया।
आरेडिका, भारतीय रेलवे की एक प्रमुख उत्पादन इकाई के रूप में, अपने रेलवे उपकरणों और तकनीकी दक्षताओं का भव्य प्रदर्शन कर रही है। महाप्रबंधक श्री मिश्रा ने आरेडिका स्टॉल के साथ-साथ अन्य सहयोगी कंपनियों के स्टॉलों का भी निरीक्षण किया और उनके उत्पादों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कोच निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों व तकनीकों के बारे में जानकारी साझा की और यात्री सुविधा को बेहतर एवं अधिक आरामदायक बनाने हेतु संभावित नवाचारों पर विशेष रुचि दिखाई। श्री मिश्रा ने कहा कि “आरेडिका भविष्य में भी इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा और भारतीय रेलवे को वैश्विक स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने में योगदान देगा।” इस अवसर पर आरेडिका की ओर से कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से विजय कुमार – चीफ इलेक्ट्रिकल डिजाइन इंजीनियर, आर. एन. तिवारी – सचिव महाप्रबंधक एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, सी. एस. श्याम – डिप्टी चीफ इलेक्ट्रिकल डिजाइन इंजीनियर, संजय निगम – डिप्टी सीएमएम, ए. के. अग्निहोत्री – एसएमई, डिजाइन, अनिल श्रीवास्तव – जनसंपर्क अधिकारी, के. के. श्रीवास्तव, आलोक कुमार, अंगद सिंह कुशवाहा, श्रीराम सिंह – सीनियर सेक्शन इंजीनियर (डिजाइन विभाग), धर्मेंद्र कुमार – प्रोटोकॉल निरीक्षक उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में आने वाले देशी-विदेशी आगंतुकों को आरेडिका द्वारा तैयार किए जा रहे कोचों, उनकी तकनीकी विशेषताओं और नवाचारों के बारे में जानकारी दी जा रही है। यह आयोजन न केवल भारतीय रेलवे की तकनीकी क्षमताओं का प्रदर्शन है, बल्कि भारत की इंजीनियरिंग प्रतिभा को वैश्विक मंच पर स्थापित करने का भी सशक्त माध्यम बन रहा है।
आरेडिका के महाप्रबंधक ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में स्टॉल का उद्घाटन





