रोहनिया, रायबरेली। रोहनिया ब्लॉक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय उसरैना में शनिवार को छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर बच्चों ने महिला सुरक्षा, पुलिस सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर और सीएम हेल्पलाइन नंबर से जुड़ी रंगोलियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश यादव ने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोलियों की सराहना की और उनके साथ सेल्फी लेकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर न्याय पंचायत रायपुर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किए गए। विद्यालय के छात्र गौस मोहम्मद ने 50 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 मीटर दौड़ में अमन कुमार ने द्वितीय स्थान और लंबी कूद में गौस मोहम्मद ने द्वितीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को शिक्षक हंसराज द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मुस्ताक खान, शिक्षक नईमुद्दीन, आशा देवी और अशोक कुमार भी उपस्थित रहे।
दीपावली की पूर्व संध्या पर बच्चों ने बनाई रंगोली





