राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने संगठन की ओर से दी बधाई एवं शुभकामनाएं
नई दिल्ली/देहरादून। इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियामेन (आईएपीएम) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. डी. डी. मित्तल को उत्तराखण्ड सरकार की विज्ञापन सूचीबद्धता संचालन समिति में सदस्य के रूप में नामित किया गया है। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखण्ड के महानिदेशक द्वारा जारी आदेश में डॉ. मित्तल सहित 7 अन्य गैर-सरकारी सदस्यों को समिति में शामिल किया गया है। इस उपलब्धि पर आईएपीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने डॉ. मित्तल को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि समिति में डॉ. मित्तल की नियुक्ति से उत्तराखण्ड में संगठन की उपस्थिति और प्रभाव और अधिक सशक्त हुआ है। इससे पत्रकारों और समाचार पत्रों से जुड़े अहम मुद्दों को शासन-प्रशासन के समक्ष प्रभावशाली तरीके से रखा जा सकेगा। डॉ. मित्तल इससे पूर्व भी उत्तराखण्ड पत्रकार कल्याण कोष और मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना संचालन समिति के सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने इस नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आईएपीएम का इस महत्वपूर्ण समिति में प्रतिनिधित्व गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पत्रकारों के हित में उठाए जा रहे कदम सराहनीय और सहयोगपूर्ण हैं। नई समिति के गठन से राज्य के पत्रकार एवं समाचार पत्र प्रकाशकों को अवश्य लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियामेन (आईएपीएम) एक राष्ट्रीय स्तर का पत्रकार संगठन है, जिसे भारतीय प्रेस परिषद द्वारा विधिवत अधिसूचित किया गया है। यह संगठन देशभर में पत्रकारों के अधिकारों के संरक्षण और उनके हितों की रक्षा के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। इस अवसर पर संगठन से जुड़े पवन नवरत्न, अर्जुन जैन, शक्ति सिंह बर्थवाल, डॉ. पवन गुप्ता, वंदना सहयोगी, विमला मित्तल, सविता रानी, महेश कुमार शर्मा, जे. के. मिश्रा, यश पांचाल सहित कई सदस्यों ने डॉ. मित्तल को फोन, संदेश एवं सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं दीं।
आईएपीएम के डॉ. डी. डी. मित्तल बने ‘उत्तराखण्ड विज्ञापन सूचीबद्धता संचालन समिति’ के सदस्य
Releated Posts





