रायबरेली। उत्तर प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री ए.के. शर्मा ने शुक्रवार को रायबरेली क्लब में जनपद रायबरेली के शहरी क्षेत्र की लगभग 20 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर 100 सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों का शुभारंभ किया गया। साथ ही, विद्युत विभाग की बिजनेस प्लान वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 4 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत के 7 कार्यों और आरडीएसएस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 2 लाख रुपये के 4 कार्यों का लोकार्पण किया गया।
लाभार्थियों को मिली सौगातें
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 10 लाभार्थियों को आवास की चाभी तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।
रायबरेली विकास का केंद्र
अपने संबोधन में मंत्री ए.के. शर्मा ने रायबरेली के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सदैव राजनीति, संस्कृति और जनसेवा का केंद्र रहा है। उन्होंने सदर विधायक अदिति सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से जनपद में तीव्र गति से विकास कार्य संपन्न हो रहे हैं। मंत्री ने बताया कि नगर पालिका रायबरेली सदर क्षेत्र में वर्ष 2023-24 में 76 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2024-25 में 73 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए धन आवंटित किया गया है।
2025 तक हर गांव में बिजली
ऊर्जा मंत्री ने यह भी संकल्प व्यक्त किया कि विद्युत विभाग द्वारा जनपद में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं और वर्ष 2025 तक जनपद का कोई भी गांव या मजरा विद्युतीकरण से वंचित न रहे।
सड़कों का कार्य शीघ्र पूरा होगा: विधायक अदिति सिंह
सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि लंबे समय से शहर की कई सड़कों की स्थिति जर्जर थी, जिसके पुनर्निर्माण एवं मरम्मत हेतु मंत्री ए.के. शर्मा से अनुरोध किया गया था। उन्होंने बताया कि कई सड़कों का कार्य पूर्ण हो चुका है, कुछ निर्माणाधीन हैं और कुछ में कार्य शीघ्र प्रारंभ होने वाला है। उन्होंने सरकार की प्रतिबद्धता और पारदर्शिता पर जोर दिया।
लोकार्पण समारोह के बाद, मंत्री ए.के. शर्मा ने खाली सहाट रामलीला स्थल का निरीक्षण किया और वंदन योजना के अंतर्गत चल रहे सुंदरीकरण कार्य की गुणवत्ता जांची। इसके अतिरिक्त, उन्होंने घंटाघर तिराहे से मधुबन क्रॉसिंग रोड तक सड़क मरम्मत कार्य को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया, जिससे शहर के नागरिकों को जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। मंत्री ए.के. शर्मा ने सदर विधायक अदिति सिंह के साथ नगर के व्यापारियों से मुलाकात कर ‘संकल्प अभियान’ के तहत घटी जीएसटी दरों के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम में भी भाग लिया और कहा कि इसका लाभ न केवल व्यापारियों को बल्कि आम जनता को भी प्राप्त होगा। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित रहे।





