• Home
  • रायबरेली
  • कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ को सकुशल संपन्न कराने हेतु बैठक संपन्न

कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ को सकुशल संपन्न कराने हेतु बैठक संपन्न

एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ व अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा की संयुक्त अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा
रायबरेली। आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ के सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए तहसील सभागार डलमऊ में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ एवं अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने की।
बैठक में मेला क्षेत्र की शांति व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, साफ-सफाई, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य आवश्यक तैयारियों की विभागवार समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि नालियों की सफाई के साथ एंटी लार्वा छिड़काव एवं फॉगिंग कराई जाए। स्वास्थ्य विभाग को चौबीसों घंटे टीम सक्रिय रखने को कहा गया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए।
एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ने कहा कि डलमऊ का कार्तिक पूर्णिमा मेला धार्मिक आस्था और जनविश्वास से जुड़ा ऐतिहासिक पर्व है, इसलिए प्रशासनिक तैयारियां उच्चस्तरीय और समन्वित रूप से की जानी चाहिए। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरे और प्रभावी यातायात नियंत्रण व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि मेले का आयोजन सकुशल संपन्न हो सके।
बैठक में उपजिलाधिकारी डलमऊ सत्येंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी, एसडीएम अभिषेक वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, तहसीलदार मंजरी, नगर पंचायत अधिकारी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से समन्वय बनाकर मेले को सफल बनाने का संकल्प लिया।
चेयरमैन के साथ दोनों अधिकारियों ने घाटों का निरीक्षण किया
बैठक के उपरांत एडीएम प्रशासन और एएसपी ने नगर पंचायत चेयरमैन के साथ डलमऊ घाटों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि घाटों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए, पर्याप्त चेंजिंग रूम, प्रकाश व्यवस्था और शौचालय लगाए जाएं। सुरक्षा के मद्देनज़र घाटों की बैरिकेडिंग कराई जाए तथा कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहे। गंगा आरती के दौरान विशेष सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top