सलोन, रायबरेली। सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद शाखा सलोन, रायबरेली की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय में कृष्ण नारायण पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में नोशनल इंक्रीमेंट की प्रगति, जनपद में शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन तथा वर्ष 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को संस्था की मुख्यधारा से जोड़ने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर हाल ही में सेवानिवृत्त हुए राजमोहन सिंह ने आजीवन सदस्यता ग्रहण की।
मंत्री मोहम्मद अयूब खान ने जानकारी दी कि नोशनल इंक्रीमेंट शीघ्र ही खातों में प्रेषित किया जाएगा। अध्यक्ष कृष्ण नारायण पांडे ने बताया कि प्रदेश स्तर पर वार्षिक संघर्ष शुल्क में ₹50 की वृद्धि की गई है, अब प्रत्येक वर्ष ₹100 संघर्ष कोष में जमा करना होगा।
बैठक में एहतेशाम अहमद सिद्दीकी, जगन्नाथ प्रसाद मौर्या, राम बक्श यादव, पितई लाल, फैज मोहम्मद, चंद्रभान सिंह, अजहर अंसारी, राजमोहन सिंह, मोहम्मद आलम खान, अशफाक जहां सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत शिक्षकों ने सहभागिता दर्ज कराई।
संगठन के जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक के अंत में सेवानिवृत शिक्षक बुद्धि लाल जी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद शाखा सलोन की मासिक बैठक संपन्न





