• Home
  • रायबरेली
  • डेंटल एसोसिएशन द्वारा रीडकॉन 2.0 कार्यक्रम का भव्य आयोजन

डेंटल एसोसिएशन द्वारा रीडकॉन 2.0 कार्यक्रम का भव्य आयोजन

रायबरेली। शहर के अलंकृता लॉन में रायबरेली डेंटल एसोसिएशन द्वारा रीडकॉन 2.0 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईएमए प्रेजिडेंट डॉ. संजीव जायसवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर डॉ. हरजीत मोंगा, कैप्टन डॉ. वी.पी. त्रिपाठी, डॉ. के.एस. त्रिवेदी, डॉ. उज्ज्वल श्रीवास्तव, डॉ. आदर्श सिंह, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. रत्नेश शुक्ला और डॉ. आदित्य दीक्षित सहित शहर के कई दंत चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रायबरेली के साथ-साथ लखनऊ से भी दंत चिकित्सा क्षेत्र के प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य दंत चिकित्सा क्षेत्र में नई तकनीकों और अनुभवों को साझा करते हुए चिकित्सकों के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top